22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: चार दिवसीय बाबा थानेश्वर नृत्य महोत्सव का आगाज

Four-day Baba Thaneshwar Dance Festival begins

Four-day Baba Thaneshwar Dance Festival begins, Samastipur News:गायन, वादन व नृत्य से सजेगी शास्त्रीय संगीत की महफिल, चार दिवसीय कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभागियों के साथ अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी करेंगे शिरकत

Four-day Baba Thaneshwar Dance Festival begins, Samastipur News: समस्तीपुर: युवा कलाश्रम की ओर से जिला मुख्यालय में पहली बार चार दिवसीय बाबा थानेश्वर नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें स्थानीय प्रतिभागियों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के लोकगायन, कलाकार अपने गीत संगीत, वादन व नृत्य कला के माध्यम से भारतीय कला एवं संस्कृति को समृद्धि करेंगे. उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि आगामी 17 अक्टूबर से जिला मुख्यालय में बाबा थानेश्वर नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 17 अक्टूबर को मथुरापुर बाजार समिति स्थित गजराज पैलेस से शहर में गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर परिसर में आकर समाप्त होगी. इसमें वृंदावन से आए कलाकार भी शिरकत करेंगे. दूसरे दिन यानी 18 अक्टूबर को संध्या साढे चार बजे से थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में संध्या पूजन के बाद प्रसिद्ध लोक गायिका वैष्णवी एकता अपने गीतों माटी की सोंधी खुशबू बिखरेगी. 19 अक्टूबर को मथुरापुर गजराज पैलेस में स्थानीय प्रतिभागी और विभिन्न राज्यों के आए कलाकर शास्त्रीय संगीत, कथक, भारत नाट्यम, ओडिसी, भाव नृत्य, लोक गायन के माध्यम से भारतीय कला व संस्कृति को समृद्ध करेंगे. 20 अक्टूबर को शाम साढे चार बजे से शहर के पटेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार सितार वादक संदीप विश्नोई, तबला वादक सुवीर ठाकुर, लोकगायक प्रदीप बनर्जी, लोकगायिका कल्पना , कथक नृत्य के कलाकार सौरभ राय, रुपेश गुप्ता, राधवेन्द्र सिंह समेत रंगमंच के कई अन्य कलाकार शिरकत करेंगे.

Four-day Baba Thaneshwar Dance Festival begins, Samastipur News:पहले विपिन मिश्रा के द्वारा शंखनाद से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा.

पहले विपिन मिश्रा के द्वारा शंखनाद से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मिथिला में हमारी लोक संस्कृति की देशभर में अलग पहचान है. इसे समृद्ध बनाने के लिए युवा कलाश्रम स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित कर रही है. संरक्षक सह पशु प्रेमी महेन्द्र प्रधान ने बताया कि बाबा थानेश्वर महोत्सव में विविधता में एकता तथा देश के बहुरंगी, इंद्रधनुषी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी. कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में विलुप्त कला और संस्कृति को नया आयाम देना और मिथिला की संस्कृति, परंपरा और पर्यटन को मजबूत बनाना है. उन्होंने बताया कि युवा कलाश्रम भारतीय कला व संस्कृति के लिए समर्पित है. मौके पर शिव शंकर महतो, शंकर प्रसाद साह, महेश प्रसाद सिंह, चंदन कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें