Samastipur News: समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर गश्त निगरानी के क्रम में प्लेटफॉर्म 1 पर कुछ बच्चों को डरे-सहमे अवस्था में देखा गया. जिससे पूछने पर बताया कि घर से भाग कर स्टेशन में आ गये हैं. भटक गये हैं. बच्चे समस्तीपुर के विभिन्न जगहों के रहने वाले थे. भटके बालक को पोस्ट पर लाकर जवाहर ज्योति बाल विकास केंद्र समस्तीपुर को सूचना दी गयी. सूचना के बाद समन्वयक दीप्ति कुमारी के साथ पप्पू यादव आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. चारों बच्चों को समन्वयक व स्टेशन उपाधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया. मौके पर उनि श्याम सुन्दर कुमार, सउनि शशिकान्त तिवारी, संतोष कुमार झा, दीपक कुमार रजक व कमलेश कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

