19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी गयी अष्टधातु मूर्ति के साथ चार गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बसढ़िया पंचायत के वाजिदपुर गादो स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से अष्टधातुओं की मूर्ति चोरी मामले में पुलिस ने खुलासा किया है.

दलसिंहसराय . थाना क्षेत्र के बसढ़िया पंचायत के वाजिदपुर गादो स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी से अष्टधातुओं की मूर्ति चोरी मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी की गई तीन मूर्ति में से एक मूर्ति के साथ अंतर जिला गिरोह के चार शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी की घटना के लिए उपयोग की गई कार के साथ दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इस संबंध में दलसिंहसराय थाना पर प्रेस को जानकारी देते हुए डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि श्रीराम जानकी ठाकुरवाड़ी वाजिदपुर गादो मंदिर से श्रीराम, माता जानकी और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी हो गई थी. मंदिर के पुजारी जितेंद्र कुमार झा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई. उनके नेतृत्व में दलसिंहसराय थानाध्यक्ष मो. इरशाद अहमद व उनकी टीम ने तकनीकी अनुसंधान व मानवीय सूचना के आधार पर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. चोरी की गई एक अष्टधातु माता सीता की मूर्ति भी बरामद कर ली गई है. शेष मूर्तियों की बरामदगी और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई एक चार पहिया ग्रे रंग की कार भी जब्त की है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के स्व. गंगा साह के पुत्र विनोद कुमार (सोनार), काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के शादापुर वार्ड 33 निवासी नसरुल अमीन के पुत्र नजरुल अमीन उर्फ राजू, सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बनारस बैंक चौक कमरा निवासी स्व. खलील रहमान के पुत्र मो. फिरोज और मिठनपुरा थाना क्षेत्र के सैय्यद कॉलोनी निवासी मो. राजू के पुत्र मो. सलाउद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. इससे आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष इरशाद आलम, अनुसंधानकर्ता अन्नु सिंह, रंजीत कुमार सिंह, विशाल कुमार सिंह, अमित कुमार डीआईयू शाखा समस्तीपुर व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel