13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: Crime News: पूर्व वार्ड सदस्य की मारी गोली, घर के अंदर कमरे में मिला शव

मंगलवार अहले सुबह निर्माणाधीन मकान के अंदर कमरे में बिछावन पर खून से लथपथ शव बरामद हुआ.

कल्याणपुर. थाना क्षेत्र के जटमलपुर ढाब गांव के वार्ड तीन में स्थानीय पूर्व वार्ड सदस्य 45 वर्षीय मो. सादिक को अपराधियों ने सुसुप्तावस्था में घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार अहले सुबह निर्माणाधीन मकान के अंदर कमरे में बिछावन पर खून से लथपथ शव बरामद हुआ. मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव, डीएसपी टू विजय महतो ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस क्रम में पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ. पुलिस के एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए. घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई थी. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक के कनपटी में गोली लगी है. परिजनों ने भूमि विवाद में हत्या की आशंका व्यक्त की है. बताया कि घटना के वक्त सादिक अपने निर्माणाधीन मकान में अकेले सो रहे थे. स्थानीय पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

भूमि विवाद में हत्या की आशंका, दो माह पूर्व दी गई थी धमकी

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर ढाब गांव के वार्ड तीन निवासी मो अख्तर के पुत्र सह स्थानीय पूर्व वार्ड सदस्य 45 वर्षीय मो. सादिक की हत्या के पीछे भूमि विवाद की चर्चा है. मृतक की पत्नी नूसरत प्रवीण ने बताया कि उसके पति मो सादिक जमीन के कागजात से संबंधित काम काज करते थे. वह पूर्व में वार्ड तीन के वार्ड सदस्य भी निर्वाचित हो चुके थे. जटमलपुर ढाब में उनके पुराने मकान से करीब सौ मीटर दूर नए मकान का निर्माण चल रहा था. हर दिन के तरह सोमवार रात पति-पत्नी पुराने घर में कामकाज निपटाकर रात में भोजन करने के बाद नए मकान में सोने के लिए आए. मध्य रात्रि 1 बजकर 36 मिनट में नूसरत की निंद खुली. वह अपने पुराने मकान में बकरी के बोलने की आवाज सुन रही थी. उसने मोबाइल में समय देखा और अपने पति सादिक को बताकर पुराने घर चली गई. जबकि, सादिक कमरे में बिछावन पर फिर सो गए. सुबह करीब पांच बजे जब नूसरत निर्माणाधीन मकान पति से मिलने आई ताे उसने देखा कि कमरे में बिछावन पर सादिक खून से लथपथ लेटे थे. कनपटी से खून निकल रहा था. स्थानीय ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. इधर सूचना पर दलबल के साथ थानाध्यक्ष विकास केशव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मृतक के परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ किया. मृतक की पत्नी ने बताया कि पिछले दो साल से 12 बिधा जमीन को लेकर पट्टेदार में एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था. इसको लेकर दो माह पूर्व हत्या की धमकी भी दी गई थी. घटनास्थल से उसके पति के जेब से करीब 17 हजार रुपये और हाथ में सोने की अंगूठी गायब है. इधर, पुलिस के फारेंसिक जांच टीम को घटनास्थल पर नव निर्मित मकान के अंदर कई लोगों पैर का निशान मिला है. जाे नवनिर्मित मकान के पिछले हिस्से में खिड़की के रास्ते बाहर तक गया है. घटनास्थल पर किसी ने फायरिंग की आवाज नहीं सुनी थी. इससे प्रतीत होता है कि अपराधियों ने साइलेंसर युक्त हथियार का प्रयोग किया था. थानाध्यक्ष विकास केशव ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें