Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगापुर में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक अखिलेश ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग जमीन पर राज करते हैं और कुछ लोग दिलों पर. स्व. राजीव गांधी एक ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने जमीन पर ही नहीं बल्कि दिलों पर भी हुकूमत की. वे भले ही आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में वे आज भी जिंदा हैं. शिक्षक राज कुमार ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं के लोकप्रिय नेता थे. समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर शिक्षक संजीत कुमार, राज कुमार, नूतन कुमारी, ज्योति कुमारी, अंबिका कुमारी, रुबी कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है