Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के रमैया गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच पूर्व से चले आ रहे रंजिश व नाले को लेकर हुए विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई. इस दौरान एक पक्ष के पूर्व युवा राजद जिलाध्यक्ष के घर पर चढ़कर बदमाशों ने गोलियां चलाई व चार पहिया वाहन में तोड़फाेड़ की. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की बात नहीं बताई गई है. घटना की वारदात सीसीटीवी में कैद होने की बात बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है. वहीं पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर समाचार प्रेषण तक आवेदन नहीं दिया गया है. सूचना पर पहुंचे पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. डीएसपी ने बताया कि तेजनारायण राय उर्फ टेकन राय व अमरेश राय रिश्ते में चाचा भतीजे हैं. दोनों के बीच रास्ते के विवाद को मंगलवार की सुबह से लड़ाई झगड़ा हुआ था. जिसकी सूचना स्थानीय थाने को नहीं दी गई थी. पुनः रात्रि में विवाद बढ़ जाने पर उभय पक्ष के लोग जख्मी होने की जानकारी मिली है. पूर्व से ही दोनों पक्षों के बीच न्यायालय में मुकदमा चल रहा है. डीएसपी ने बताया कि घटना की जांच एफएसएल टीम से कराई जा रही है. स्थिति सामान्य है. घटना को लेकर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

