प्रतिनिधि, कल्याणपुर : चकमहेसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के मासूमनगर वार्ड 13 निवासी जय नारायण शर्मा के घर से उसकी पुत्री 18 वर्षीय गुंजा कुमारी की लाश शुक्रवार की रात उसके घर से बरामद किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार का बताना है कि सूचना पर पहुंची. पुलिस जब पहुंची तो घर के बांस बड़ेरी में फंदे में लटकती युवती की लाश को पाया. जिससे पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. परिजनों का बताना है कि पुत्री मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. घर में कोई नहीं था. एक पुत्र बाहर में काम करता है. जब हमलोग घर में आये तो देखा कि बांस के बल्ले में फंदा लगाकर उसने खुदकशी कर ली है.गांव में यह खबर फैली तो सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है. थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को लाश सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

