Samastipur News:मोरवा : हलई थाना के ररियाही पंचायत के कारखाना चौक स्थित धीरज मोबाइल दुकान में भीषण अगलगी की घटना हुई. इस घटना में करीब दस से पन्द्रह लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस बाबत पीड़ित दुकानदार धीरज कुमार शर्मा ने हलई थाना में आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि कारखाना चौक पर धीरज इंटरप्राइजेज मोबाइल दुकान बरसों से संचालित है. शनिवार को पीड़ित ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को रात्रि करीब 9 बजे वह खाना खाने के लिए अपने दुकान को बंद कर किशनपुर गया था. खाना खाने के क्रम में ही अगल-बगल के दुकानदारों के द्वारा आग लगी की सूचना दी गई. मौके पर पहुंचा तो देखा तो आग की लपटे उठ रही थी. बड़े पैमाने पर प्रिंटर और मोबाइल जलकर खाक हो गये थे. किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन इस घटना में दुकान को व्यापक नुकसान पहुंचा है. कीमती मोबाइल और सामान जल जाने के कारण 10 से 15 लख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है. अगलगी की घटना का पता नहीं चल सका है. इस बाबत हलई थाना पुलिस को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया है. आवेदन के आलोक में छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

