सरायरंजन . मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के डगरुआ गांव के वार्ड आठ में अचानक खेत में सूखे खर-पतवार में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी. अगलगी की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसके बाद ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया. लोगों द्वारा सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से आग को पूरी तरह बुझाने में सफलता प्राप्त की. इस घटना में किसी प्रकार की जानमाल का हताहत होने की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

