Samastipur News:पूसा : थाना क्षेत्र के महमदपुर देवपार पंचायत के मक्खू चौराहा एवं बोस कंपनी चौक के बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा की गयी गोलीबारी मामले में सदर थाना निवासी विजय कुमार मिश्रा के पुत्र पीड़ित वरुणेश विजय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें दो अज्ञात युवकों को आरोपित किया गया है. आवेदन में जान से मारने की प्रवृति से दो अज्ञात युवकों द्वारा देसी कट्टा से गोली दागने की चर्चा बात कही गयी है. बता दें कि बीते सोमवार की संध्या करीब सवा सात बजे में वरुणेश विजय ने पूसा स्थित अपने पैतृक मकान पर एक किरायेदार को कोचिंग चलाने के उद्देश्य से बगल वाले अनुपयोगी गैराज को दिखाने गये थे. ठीक उसी समय पहले से उसी गैराज में घात लगाकर बैठे दो युवकों ने मोबाइल की रोशनी देख कर घबराते हुए पूछा कौन हो. इतने ही में वरुणेश भी गैराज के अंधेरे में बैठे उस अज्ञात युवक से पूछा कि तुम लोग कौन हो. बस बिना कुछ सोचे-समझे देसी कट्टा से एक फायरिंग कर दी. विवेक का इस्तेमाल करते अपनी लाइसेंसी पिस्टल कमर से निकाल एक गोली हवाई फायरिंग कर अज्ञात युवकों को डराने का प्रयास किया. बावजूद दोनों युवक गैराज में अड़े थे. नजाकत को परखते हुए वरुणेश ने लगातार तीन और फायरिंग करते हुए गैराज की तरफ दौड़े तो दोनों अज्ञात युवक अंधेरे का फायदा उठाते हुए पीछे के खेत की ओर भागे. मामले की जानकारी पुलिस की दी गई. थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द बदमाशों को दबोच लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

