Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र में बिजली चोरी व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा विभूतिपुर के कनीय अभियंता नीतीश कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाने में अलग-अलग मामलों में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पहला मामला सोनवाचक वार्ड संख्या 3 का है. जहां अज्ञात चोरों ने कृषि कार्य के लिए उपयोग होने वाले सिंघिया टाउन फीडर के 3 पोल एलटी केबुल काटकर चोरी कर ली. इससे विभाग को 44,520 रुपये का नुकसान हुआ है. किसानों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है. दूसरा मामला एसटीएफ समस्तीपुर व कनीय अभियंता की संयुक्त छापेमारी में तीन उपभोक्ताओं को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पाया गया. बताया गया है कि खोकसाहा निवासी रविन्द्र कुमार 11,567 रुपये बकाया होने व मीटर बाइपास कर 49,472 रुपये की बिजली चोरी करते पाया गया. जिसमें कुल61,039 रुपये का नुकसान बताया गया है. वहीं रोटगन्ना निवासी नरेश महतो बिना किसी दस्तावेज के सीधे टोका लगाकर अवैध उपयोग कर रहे थे. इसमें 8,888 रुपये की क्षति बतायी गयी है. वहीं शत्रुघ्न राय एवं शम्भू कुमार के यहां बकाया राशि के कारण कनेक्शन कटने के बावजूद पुनः अवैध रूप से टोका लगाकर बिजली का उपयोग किया गया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि विद्युत अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

