14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:किसान की हत्या मामले में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई प्राथमिकी

थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर कोदरिया पंचायत के पहाड़पुर गांव के वार्ड 9 निवासी स्व. रामकृष्ण सिंह के 48 वर्षीय पुत्र बृजनंदन सिंह की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है.

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर कोदरिया पंचायत के पहाड़पुर गांव के वार्ड 9 निवासी स्व. रामकृष्ण सिंह के 48 वर्षीय पुत्र बृजनंदन सिंह की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. 17 नवंबर की संध्या ट्रैक्टर ले जाने के रास्ते के विवाद को लेकर बृजनंदन सिंह और पड़ोसी लखिंदर सिंह के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें बृजनंदन सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उनकी पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद उनके परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी सुरेंद्र प्रसाद सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया था. अब, इस मामले में दूसरे पक्ष की ओर से मुख्य आरोपित अभिषेक कुमार की मां सुशीला देवी (40) के बेंता थाना पुलिस के समक्ष दिये गये फर्द बयान के आधार पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें कहा है कि 17 नवंबर को शाम 6:30 बजे उनका बेटा अभिषेक कुमार (25) घर के दरवाजे पर बैठा था. पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद के कारण पड़ोसी पूरी तैयारी के साथ लोहे के रॉड और फारसा लेकर आये. उन्होंने छह लोग मृतक बृजनंदन प्रसाद सिंह के पुत्र राजीव कुमार, पत्नी हेमा देवी, पुत्र वधु मीरा कुमारी, पुत्री प्रियंका कुमारी समेत दो अन्य ग्रामीण को नामजद किया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel