Samastipur News: हसनपुर : प्रखंड क्षेत्र के चंद्रपुर में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरेराम सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई: इसमें अनिल कुमार के यहां से खाद बरामद किया गया. जिसका कोई साक्ष्य नहीं मिला. उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस के उनके द्वारा खाद की बिक्री की जाने की सूचना विभाग को मिली थी. जिसके बाद की गई छापेमारी में खाद को बरामद किया गया. दुकान के जिस कमरे में खाद था उसे सील कर दिया गया है. छापेमारी में 37 बोरा यूरिया, एनपीके सात बोरा, पोटाश 17 बोरा, एसएसपी 11 बोरा के अलावा कई खाद के बोरा को जब्त किया गया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जब्त खाद को सील करते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया. उन्होंने बताया कि उर्वरक निरीक्षक सह कृषि समन्वयक राजीव कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. बताया गया है कि बिना लाइसेंसधारी दुकानदारों के द्वारा खाद बिक्री की सूचना मिलने पर कठोर खराब कार्रवाई करने का प्रावधान है. उन्होंने अनुज्ञप्तिधारी दुकानदारों को भी निर्देशित किया कि किसानों को सरकारी दर पर ही खाद उपलब्ध करायें ताकि सरकार द्वारा दिये जा रहे लाभ किसानों को मिल सके. मौके पर सुभाष चंद्र झा उर्फ विदुरजी झा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

