सरायरंजन . प्रखंड की हरिपुर बढ़ेता पंचायत के हरिलोचनपुर गांव में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार झा के दरवाजे पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिलाभर के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं वरीय अधिकारी को सम्मानित किया गया. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने पीओ अविनाश कुमार, रंजीत निर्गुणी, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, पीओ राहुल कुमार प्रमुख वीणा कुमारी, उपप्रमुख संजीव ठाकुर, सुमित कुमार, रजनीश कुमार, संजय सिन्हा, संजीव सिंह, जितेन्द्र कुमार, अजीत कुमार, शशि श्रीवास्तव, शेखर कुमार को चादर, पाग, माला पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर रितुरंजन झा, राम कुमार झा, उमेशचन्द्र झा, विजय कुमार ठाकुर, विजय कुमार मिश्र, प्रवीण प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

