Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड मुख्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायकों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया. इस क्रम में अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया. जिसमें वेतनमान बढ़ाने, राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित कई मांगें शामिल हैं .कार्यपालक सहायकों ने बताया कि तीन दिनों तक काला बिल्ला लगाकर कार्य किया जायेगा. सरकार ने कार्यपालक सहायकों की मांग नहीं मानी तो बिहार के तमाम कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने की तैयारी में जुटे हैं. इसमें मुख्य रूप बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार, रामानंद कुमार, आलोक कुमार, अंजली कुमारी, ज्योति, मिंटू, गणेश आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

