Samastipur News:समस्तीपुर : केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए साधुवाद दिया है. कहा है कि मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. श्री ठाकुर ने बताया कि सीएम जननायक के सपनों को साकार करने के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहे. जननायक के सम्मान में राजग सरकार लगातार कदम उठाती रही है. दो वर्ष पूर्व ही भारत रत्न की उपाधि से जननायक कर्पूरी ठाकुर को नवाजा गया है. इस प्रकार अति पिछड़ों के मसीहा और सामाजिक न्याय के पुरोधा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के सम्मान में निरंतर राजग की सरकार निर्णय लेती रही है. यह कदम न केवल गरीबों, वंचितों और समाज के पिछड़े वर्ग के मसीहा को सम्मान देने के कदम के रूप में माना जायेगा बल्कि यह एक ऐतिहासिक और युगांतकारी कदम है. जिसमें हमारे ऐतिहासिक पुरुष को सम्मान दिया गया है. विश्वविद्यालय की स्थापना होने से समाज के वंचित वर्ग के युवाओं को कौशल विकास के क्षेत्र में प्रशिक्षण मिलेगा. जिससे वे रोजगार कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है