10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में नामांकन प्रक्रिया शुरू

जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को ली जाएगी.

समस्तीपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा छह में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को ली जाएगी. वैसे अभ्यर्थी जिनकी उम्र 01.05.2013 व 31. 07. 2015 (दोनों तिथि सम्मिलित) के बीच हो अपना आवेदन नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाइट पर जाकर चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिसकी अंतिम तिथि 16 सितंबर 2024 है. ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी को हेडमास्टर या प्राचार्य द्वारा निर्गत प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा, जहां विद्यार्थी कक्षा पांच में अध्ययनरत है तथा जिसपर अभ्यर्थी का फोटो एवं हस्ताक्षर तथा अभिभावक का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है. इस दस्तावेज का आकार 100 केबी से कम होना चाहिए.

अब दो अगस्त से मॉक टेस्ट का आयोजन

समस्तीपुर : इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी को लेकर ई-लाइब्रेरी में बच्चों के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन होगा. इस मॉक टेस्ट में उन बच्चों को प्राथमिकता दी गई है, जो विज्ञान संकाय से 12वीं में अध्ययनरत हैं. इन बच्चों का मॉक टेस्ट आईसीटी लैब में होगा. तृतीय चरण के विद्यालय अध्यापक परीक्षा को लेकर मॉक टेस्ट की तिथि को बढ़ा दिया गया है. अब दो अगस्त से मॉक टेस्ट का आयोजन होगा. 2 घंटे की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. तीन पालियों में मॉक टेस्ट होना है.

शिक्षक प्रशिक्षण कोषांग बनाने का दिया गया निर्देश

समस्तीपुर : प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिए यह आवश्यक है कि प्रशिक्षण के पूर्व शिक्षकों की सूची आदि समय से तैयार कर लिया जाए प्रशिक्षण की महत्व को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के साथ जिले में कार्यरत टीई कोऑर्डिनेटर एवं जिले में स्थित किसी एक प्रशिक्षण संस्थान के व्याख्याता को शामिल करते हुए शिक्षक प्रशिक्षण कोषांग का गठन किया जाए. शिक्षक प्रशिक्षण कोषांग का गठन करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें