Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में बुधवार को जलवायु अनुकूल खेती एवं मोटे अनाज पर किसान गोष्ठी हुई. संचालन तकनीकी प्रबंधक आदित्य आनंद ने किया. इससे पूर्व उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली के वरीय वैज्ञानिक आरके तिवारी ने किसानों से ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो की खेती करने की सलाह दी. कहा कि इसमें फाइबर, प्रोटीन एवं कैल्शियम भरपूर मात्रा में पायी जाती है. इसकी खेती कम पानी मे भी हो जाती है. यह ह्रदय रोग, एनीमिया एवं कुपोषण रोकने में सहायक होता है. इन्होंने गेहूं प्रभेद पीडब्ल्यूबी 187 की बोआई 20 नवंबर से पूर्व करने की सलाह दी. सहायक तकनीकी प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने टीशु कल्चर, जी 9 प्रभेद केला पर विस्तृत जानकारी दी. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी हिमांशु शेखर ने उद्यान के विषय में विस्तृत से चर्चा की. प्रगतिशील कृषक पुष्पेन्दु सिंह ने खेत से बिना दवा चूहा भगाने की विधि पर चर्चा की. कार्यक्रम में आरके पटेल ने मोटे अनाज का स्टाॅल लगया गया था, जिसमें मरूआ का आटा व जई का सत्तू आदि खाने के फायदा बताये गये. मौके पर कृषि समन्वयक वासुकी प्रसाद देव, प्रभात देव, रंजन देव, रघुनाथ चौधरी, मुकेश देव, मनोज दत्ता, कुन्दन कुमार, कार्यपालक सहायक आशुतोष कुमार, किसान सलाहकार राम, अमोद ठाकुर, शम्स कमर अंसारी, महेश भगत, किसान परमानंद पांडेय, जगदीश राय, सुधीर कुमार सिंह, मनीषा देवी, सुनीता देवी, संजू देवी, अनिता पासवान आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

