Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के शासन पंचायत में कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. इसमें किसानों को खरीफ 2025 में मिलने वाली सुविधा, अनुदानित दर पर धान, मक्का बीज, मृदा स्वास्थ्य, जैविक खाद व सिंचाई के बारे में जानकारी दी गयी. पूसा के वैज्ञानिक डॉ अनिरुद्ध कुमार व डॉ किरण ने बताया कि सरकार खरीफ फसल की खेती अधिक क्षेत्रफल में हो इसके लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है. ताकि लोग योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक रूप से मजबूत हो सके. उन्होंने किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया. वैज्ञानिकों ने आधुनिक व वैज्ञानिक पद्धति से की गई खेती को सामान्य खेती से लाभकारी बताते हुए बताया कि वैज्ञानिक तरीके से की गई खेती करने में लागत कम आती है व आमदनी अधिक होती है. मौके पर एटीएम अवध शरण यादव, मुखिया विजय सिंह, वैज्ञानिक डॉ अमृता सिन्हा, प्रह्लाद कुमार, सलाहकार सुभाषचंद्र किसान वीरेंद्र राय, भूपेंद्र राय, राम उदगार यादव, मो. रशीद, राकेश राय, अशोक राय, प्रमोद महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है