Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रखंड कृषि सलाहकार की प्रथम बैठक की गई. अध्यक्षता बीएओ सोनम महतो ने की. संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने किया. शुरुआत नवनियुक्त आत्मा अध्यक्ष परमेन्द्र कुमार सिंह, बीएओ आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. सर्वप्रथम कृषिकर्मी व सलाहकार समिति सदस्यों के बीच परिचय प्राप्त कर नवनियुक्त आत्मा अध्यक्ष को पूर्व अध्यक्ष सुजीत कुमार ने पाग, चादर व फूल-माला से स्वागत किया. संबोधित करते हुए श्री धर्मेंद्र ने आत्मा की विभिन्न योजनाओं एवं प्रखंड तकनीकी दल के दायित्व पर विस्तृत से परिचर्चा की. कृषि समन्वयक मुकेश कुमार देव ने कृषि में किसानों की भागीदारी एवं तकनीकी खेती अपनाकर अपने आय में वृद्धि लाने पर जोर दिया. प्रबंधक ने किसानों से आगामी 30 दिसंबर को आयोजित किसान गोष्ठी में शामिल होने की अपील की. दूसरी ओर पूर्व आत्मा अध्यक्ष के द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सिंह को कार्यभार सौंपा गया. श्री सिंह ने अपने संबोधन में सभी किसानों तक उचित लाभ पहुंचाने की अपील सलाहकार समिति सदस्य एवं कृषि कर्मी से की. मौके पर तकनीकी सहायक आशुतोष कुमार, सुनीता कुमारी, सलाहकार ध्रुवनारायण सिंह, शम्स कमर अंसारी, देबू राय, अशोक सिंह, शंभू सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

