Samastipur News:विभूतिपुर : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद विभूतिपुर का 22 वां दो दिवसीय अंचल सम्मेलन दहार पासवान, विशेश्वर महतो तथा छट्ठू प्रसाद सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. देसरी करर्ख पंचायत भवन परिसर में आयोजित इस सम्मेलन की शुरुआत बासुदेव महतो के झंडोतोलन के साथ हुआ. इसके बाद सभी ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित की. मौके पर आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य उषा साहनी ने राष्ट्रीय राजनीति और राज्य की राजनीति पर प्रकाश डालते हुए केंद्र की मोदी सरकार को और राज्य की नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया. कहा कि युवाओं को शिक्षा रोजगार और विकास के रास्ते से भटका कर धर्मांधता की दलदल में धकेला जा रहा है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को महागठबंधन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर भाजपा के नापाक इरादों को नाकामयाब करने का संकल्प लेने की अपील की. सभा को राज्य परिषद सदस्य गजेंद्र प्रसाद चौधरी, जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, अंचल सचिव विनोद कुमार विनय, राम उचित महतो, छट्ठू प्रसाद सिंह, गणेश राम, बादल राम, विशेश्वर महतो, रमाकांत मिश्रा आदि ने संबोधित किया. इसके बाद सम्मेलन सत्र में सहायक अंचल सचिव रमाकांत के द्वारा शोक प्रस्ताव रखा गया. राजनीतिक रिपोर्ट एवं संगाठनिक रिपोर्ट अंचल सचिव विनोद कुमार विनय के द्वारा रखा गया. जिसमें बहस में राम बहादुर पासवान, सीताराम यादव, शंभू प्रसाद सिंह, परमानंद मिश्रा, सुशील कुमार, रामविलास महतो, सूर्यदेव यादव, देवेंद्र साह, प्रदीप पासवान रामचंद्र ठाकुर, देवेंद्र मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, अमरेश राम, राम नंदन महतो, रामस्वरूप महतो, अशरफी रजक, शिव शंकर दास, डॉ. सियाराम सिंह, दहर पासवान, विपिन सिंह, रामप्रीत महतो ने भाग लिया. सम्मेलन में बहस के बाद अंचल सचिव के द्वारा नई अंचल परिषद का पैनल पेश किया गया. जिसे ध्वनि मत से पास कर दिया, फिर जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का पैनल दिया गया. जिसको भी साथियों ने ताली बजाकर पास किया. उसके बाद नई अंचल परिषद की बैठक गजेंद्र प्रसाद चौधरी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सर्वसम्मति से पुनः विनोद कुमार विनय को अंचल सचिव चुना गया. समापन भाषण में गजेंद्र प्रसाद चौधरी ने देसरी करर्ख की जनता और पार्टी साथियों को धन्यवाद दिया. अंचल से जिला सम्मेलन के लिए 19 लोगों को प्रतिनिधि चुना गया है. जिन्हें 23, 24 एवं 25 अगस्त को सम्मेलन में उजियारपुर के वीरनामा में भाग लेना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

