15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शोध की गुणवत्ता में सुधार पर दिया जोर

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शोध कार्यों की गुणवत्ता सुधार पर बल दिया गया. शोध सलाहकार समिति की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गयी.

Samastipur News: पूसा : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में शोध कार्यों की गुणवत्ता सुधार पर बल दिया गया. शोध सलाहकार समिति की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रचार्या डॉ श्वेता सोनाली ने की. इसमें शोध कार्यों की समीक्षा प्रगति व शोध प्रविधि एवं कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गयी. संचालन शिव किशोर ने किया. समिति के सदस्य डॉ ओम प्रकाश राय, डॉ नागेन्द्र नारायण मिश्रा, डॉ. विनय कुमार आदि ने व्याख्याताओं के शोध-प्रस्तावों का अवलोकन किया. साथ ही उनके शोध विषयों, कार्यप्रणाली परिकल्पना तथा शोध प्रविधियों पर रचनात्मक सुझाव प्रदान किये. समिति ने शोध कार्यों में गुणवत्ता, मौलिकता व समय बद्धत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया. अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि शोध संस्थान की शैक्षिक पहचान का प्रमुख आधार है. उन्होंने सम्मानित अतिथियों व सदस्यों के मार्गदर्शन को महत्वपूर्ण बताते हुए इन्हें शोध कार्यों को और बेहतर बनाने में सहायक बताया. बैठक में व्याख्याता अनिल कुमार सिंह, डॉ अंकिता, सुरेश कुमार, शिव किशोर, डॉ अनिल पाठक, दीनानाथ राय, मो. रिजवान अंसारी, यशवन्त कुमार शर्मा, डॉ पंडित विनय कुमार, मो. मुन्ना, मयूराक्षी मृणाल ने अपने शोध कार्यों में आ रही चुनौतियों पर व्यापक चर्चा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel