Samastipur News: विभूतिपुर : भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक पतैलिया पुस्तकालय पर हुई. जिसे संबोधित करते हुए भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा ने कहा कि बिहार के लाखों गरीब मतदाताओं के वोट के अधिकार की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा चल रहा है. आज आयोग के मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पर जनता का भरोसा नहीं रह गया है. मोदी -शाह की सरकार ने चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की प्रक्रिया को अलोकतांत्रिक बना दिया है. चुनाव आयोग का काम विपक्ष के नेताओं को धमकाना नहीं है बल्कि प्रमाण के आधार पर उनके दावा को खारिज करना होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्त दरअसल बीजेपी का विस्तारित संगठन के रूप में काम कर रहा है. उनके अन्दर निष्पक्षता की झलक मात्र भी नजर नहीं आ रहा है.भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी सदस्य मंजू प्रकाश ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा पूरे बिहार में इंडिया गठबंधन के द्वारा जारी है. विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्दर भी भाकपा माले के नेतृत्व में वोट के अधिकार को बचाने के लिए गांव -गांव अभियान चलाया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रखंड कमेटी सदस्य उमेशचंद्र साहु ने की. बैठक में भाकपा माले जिला स्थायी कमेटी सदस्य फूलबाबू सिंह, ललन कुमार, प्रखंड सचिव अजय कुमार, महेश कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, बैजनाथ महतो, विपिन चौधरी, वीरेन्द्र राम, शम्भू राय,मो. एजाज, रामप्रवेश साहू, रंजित सहनी,शोभाकान्त राय, रामकुमार चौरसिया,दीलीप सहनी, अमरजीत यादव, महावीर महतो, तेज नारायण सिंह, मनोज कुमार सिंह,नंद कुमार, रंजित कुमार और प्रेम चंद महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

