Samastipur News:रोसड़ा : शिवाजीनगर थाने की पुलिस ने चोरी की घटना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ शातिर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से दो गैस सिलेंडर, दो सिलिंग फैन, एक पंपसेट, पानी मोटर, गमछा, चूल्हा एवं स्प्लेंडर बाइक के पार्ट भी बरामद किये हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बनी स्पेशल टीम ने महज तीन घंटे में छापेमारी कर अपराधियों को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों ने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है. गिरफ्तार शातिरों में अख्तवारा के रितिक रोशन, मिठ्ठू कुमार, सुनील कुमार मंडल, कठघारा के रौशन कुमार, डुमरा मोहन के राम कुमार, प्रवीण मंडल, बेलही के प्रमोद कुमार व बहेड़ी के संजय कुमार यादव शामिल हैं. बता दें कि इस संबंध में गत 3 सितंबर की घटना बताते हुए आवेदक रोहित कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध शिवाजीनगर थाने में कांड संख्या 59/2025 दर्ज कराया था. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में शिवाजीनगर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, अनुसंधानकर्ता प्रवीण कुमार, अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, राजेश कुमार थे. इस कार्रवाई से इलाके में लगातार बढ़ रही चोरियों पर रोक लगेगी. आम जनता ने पुलिस टीम की इस उपलब्धि की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

