Samastipur News:सिंघिया. भरहर मिनी सड़क पर शुक्रवार देर शाम एक दुखद दुर्घटना में बिजली के तार की चपेट में आने से सीमेंट लदी एक ट्रक में आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से ट्रक के चालक की मृत्यु हो गई और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल खलासी को गंभीर हालत में स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, सीमेंट से लदी मिनी ट्रक भरहर मिनी सड़क से गुजर रही थी तभी ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गई, जिससे ट्रक में आग लग गई. दुर्घटना में चालक की मृत्यु हो गई. ट्रक का खलासी आग लगने के बाद वाहन से बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन वह बुरी तरह झुलस गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल खलासी को तुरंत सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मृतक चालक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुर्लख गांव निवासी के रूप में हुई है. वहीं, घायल खलासी की पहचान शंभू पत्ती गांव निवासी जगदीश पासवान के पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

