Samastipur News:समस्तीपुर : मैथिल समाज उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित महाकवि विद्यापति महोत्सव 2025 में एनसीसी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लेफ्टिनेंट डॉ राहुल मनहर को मिथिला भूषण सम्मान से विभूषित किया है. इस सम्मान का आयोजन विगत दिनों वाराणसी में हुआ. इसके मुख्य अतिथि वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी एवं दक्षिण वाराणसी के विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी के हाथों लेफ्टिनेंट डॉ राहुल मनहर को मेमेंटो व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. विदित हो कि लेफ्टिनेंट डॉ मनहर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के दर्शनशास्त्र विषय के सहायक प्राध्यापक एवं एनसीसी पदाधिकारी हैं. उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शशि भूषण कुमार शशि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. राहुल को मिथिला भूषण से विभूषित होना हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है. हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. महेश कुमार चौधरी ने कहा कि डॉ. राहुल कर्मठ, राष्ट्र के लिए समर्पित एवं युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं. उनका सम्मानित होना उनकी मेहनत का परिणाम है. बधाई देने वालों में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येन कुमार, डॉ. एसएमएएस रजी, 12 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रविन्द्र रावत ने लेफ्टिनेंट डॉ राहुल मनहर को बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

