27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:आपदा मित्रों की बैठक में मानदेय पर विमर्श

एक निजी कोचिंग संस्थान पर आपदा मित्रों की बैठक हुई. बैठक में बकाया राशि व नियमित मानदेय सहित अन्य मांगों पर विमर्श किया गया.

Samastipur News: समस्तीपुर : एक निजी कोचिंग संस्थान पर आपदा मित्रों की बैठक हुई. बैठक में बकाया राशि व नियमित मानदेय सहित अन्य मांगों पर विमर्श किया गया. अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार ने की. संचालन राजीव कुमार पासवान ने किया. वहीं बैठक में बतौर मुख्य अतिथि संगठन के राज्याध्यक्ष रौशन कुमार मौजूद थे.उन्होंने कहा कि 2023 में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बिहार के 9600 नौजवानों को प्रशिक्षित कर आपदा मित्र बनकर दशहरा मेला, छठ महापर्व में विभिन्न नदियों पर, सुरक्षित शनिवार के नाम पर स्कूल में एवं आपदा से संबंधित विभिन्न कार्यों में सरकार के आपदा विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति कर आपदा मित्रों से काम तो लिया जा रहा है. लेकिन उनको सरकार के तरफ से कोई सम्मानजनक राशि नहीं मिलती है. बिहार के आपदा मित्र का मांग है कि कार्य दिवस का बकाया राशि, नियमित मानदेय के साथ सरकार कर्मचारी का दर्जा देने, सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपये की बीमा राशि को लागू करते हुए बीमा राशि 20 लाख रुपये करने, सभी आपदा मित्रों व सखियों को न्यूनतम वेतनमान 26910 प्रतिमाह की गारंटी करने, सुरक्षित शनिवार का भुगतान समान कार्य का समान वेतन से भुगतान करने सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर संघर्षरत है. सरकार संज्ञान लेते हुए मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले बिहार विधानसभा मानसून सत्र के दौरान आपदा मित्र पटना में मजबूत आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. बैठक में जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार,संतोष कुमार, हीरालाल कुमार, रोहित महतो, गणेश कुमार, विनोद कुमार मालाकार, बिट्टू कुमार भगत, अजय कुमार राय, आशीष कुमार, गुंजन कुमार, कमल किशोर साहनी, राजेंद्र राम, प्रभात कुमार, साहुल देव साह, सुनील कुमार भारती सहित दर्जनों आपदा मित्रों मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel