21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News: श्रद्धा-भक्ति के साथ भक्तों ने मां दुर्गा को दी विदाई

Devotees bid farewell to Durga with devotion

Samastipur News,Devotees bid farewell to Maa Durga with devotion समस्तीपुर : जिले में शारदीय नवरात्र का नौ दिवसीय अनुष्ठान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से मां भगवती की पूजा अर्चना की. सुख-समृद्धि, अरोग्य एवं शांति का वरदान मांगा. शनिवार को विजयादशमी का त्योहार मनाया गया. इस अवसर पर जगह- जगह रावण विध्वंस लीला का आयोजन किया गया. वहीं पूजा पंडालों में भक्ति भाव से माता भगवती को विदाई दी. मां दुर्गा के जयकारा और ढाक के गूंज के साथ नदी किनारे कृत्रिम जलाशयों में प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया. प्रतिमा विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने माता को चढ़ाए गए सिंदूर अपने माथे से लगाया तथा अमर सुहाग की कामना की. शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में सुसज्जित वाहन पर माता की प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. बंगाली टोला स्थित श्रीश्री दुर्गा बाड़ी पूजा कमेटी, बारह पत्थर मोहल्ला स्थित शिव दुर्गा काली मंदिर में गाजे- बाजे के साथ माता की प्रतिमा के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालु झूमते नजर आए. मगरदहीघाट के निकट बूढ़ी गंडक में निगम प्रशासन द्वारा बनाए गए कृत्रिम जलाशय में प्रतिमा को प्रवाहित किया गया. प्रतिमा विसर्जन से पूर्व श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से मां भगवती से क्षमा याचना की. सुख-समृद्धि आरोग्य व शांति की कामना की. उन्हें अगले साल फिर आने का निमंत्रण भी दिया. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाके में भी भक्तिभाव से माता को विदाई गई.

आस्था का उमड़ा सैलाब, कंधे पर दी माता को विदाई

Samastipur News: रोसड़ा : स्थानीय नगर क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से माता को कंधे पर ले जाकर विदाई दी. इस दौरान आस्था का जनसैलाब नजर आया. सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु बड़ी दुर्गा स्थान से माता को कंधे पर लेकर पैदल नगर भ्रमण करते हुए मुख्य मार्ग से अंबेडकर चौक, सिनेमाचौक, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, महावीर चौक, गुदरी चौक, पुरानी चौक, थाना परिसर होते हुए बूढी गंडक के तट पर स्थित गोला घाट पहुंचे और यहां माता को नम आंखों से विदाई दी. बतातें चलें कि बड़ी मैया की विदाई किसी वाहन पर नहीं बल्कि भक्तगण के कंधे पर होता रहा है.जिसमें निषाद समाज के युवकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. वहीं दूसरी ओर शिवाजीनगर प्रखंड के दहियार, बल्लीपुर, मधुरापुर, रहटोली, बाघोपुर, नंदेनगर, धर्मपुर, लक्ष्मीनिया, बेला बंडीहा, रमौल, परबन्ना, रानी पड़ती सहित पूजा पंडालों से माता को भक्तिभाव से माता को विदाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel