माेरवा . क्विज प्रतियोगिता से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. इससे पाठ्यक्रम के मुताबिक सवालों को हल करने में सहूलियत मिलती है और बच्चों का ज्ञानवर्धन होता है. यह बातें कहीं नवोदय और सैनिक स्कूल की तैयारी कर रहे बच्चों के क्विज प्रतियोगिता के दौरान आवासीय शिवांश विद्यालय के निदेशक गणेश प्रसाद यादव ने शुक्रवार को विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत करते हुए निर्देशक ने कहा कि बच्चों में इससे प्रतिभा निखरती है. बच्चे खुले दिमाग से इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. मौके पर अजय कुमार, मनीष कुमार निराला, सूरज पटेल, राजू कुमार राय, सुनील रजक, स्नेहा पल्लवी, न्यूसा प्रिया, दीपिका, आशीष, मनश्री, आर्यन, ऋतुराज, ऋषि राज, ऋषि देव, दिव्यांशु, अंकुश, साहिल, दिव्यांशु, अनमोल, युवराज, अनिकेत, हंसराज, अयांश, कमलकांत, शिवम, आशुतोष, शिवांश, हंसदीप, प्रणय, सुनील, विशाल, हरिहर, अंकुश थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

