23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विभागीय रोक के बावजूद गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षक का किया गया प्रतिनियोजन

जिला का शिक्षा विभाग अपने ही विभागीय रोक के बावजूद गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षक का प्रतिनियोजन कर नियमों की धज्जियां उड़ाने पर लगा हुआ है

Samastipur News:समस्तीपुर : जिला का शिक्षा विभाग अपने ही विभागीय रोक के बावजूद गैर शैक्षणिक कार्य में शिक्षक का प्रतिनियोजन कर नियमों की धज्जियां उड़ाने पर लगा हुआ है. बीते दिनों डीईओ कार्यालय ने आदेश जारी करते हुए जिले के तीन शिक्षकों को स्कूल से इतर गैर शैक्षणिक कार्य लंबित एसी/डीसी के निष्पादन में लगाया है. डीईओ कार्यालय ने जिला स्तर पर लंबित एसी/डीसी के निष्पादन में डीपीओ माध्यमिक की अध्यक्षता में सहयोग के लिए विद्यापतिनगर प्रखंड के पवन कुमार, विद्यालय अध्यापक उमावि सिमरा,अभिनंदन कुमार उमावि मनियारपुर एवम खानपुर के अरविंद कुमार विशिष्ट शिक्षक मवि भानपुर को प्रतिनियुक्त किया गया है. प्रतिनियुक्त की अवधि में ये शिक्षक शिक्षण कार्यों को छोड़कर गैर शैक्षणिक कार्यों को करेंगे. बताते चलें कि शिक्षा विभाग ने वर्ष 2016 से ही शिक्षकों की चुनाव,आपदा व जनगणना कार्यों को छोड़कर किसी भी प्रतिनियुक्ति पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा रखा है. साथ ही यह भी आदेश है कि शिक्षको की प्रतिनियुक्ति किये जाने पर शिक्षक का वेतन शिक्षा विभाग नहीं देगा. उनके वेतन का भुगतान प्रतिनियुक्त करने वाले पदाधिकारी के वेतन से देय होगा. लेकिन जिला के पदाधिकारी चोरी चुपके शिक्षकों के प्रतिनियोजन से बाज नहीं आ रहे है. तत्कालीन अपर मुख्य सचिव केके पाठक के विभाग में पदस्थापन से पूर्व जिला में दर्जनों शिक्षक नियोजन इकाई, बीडीओ कार्यालय, जिला कार्यालय, बीइओ कार्यालय सहित शिक्षा विभाग के कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर थे. एसीएस केके पाठक के पदस्थापन होते ही पूरे जिले में प्रतिनियुक्त शिक्षक का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए विद्यालय भेज दिया गया. लेकिन उनके विभाग से हटते ही जिला में फिर से प्रतिनियुक्ति का खेल जारी हो चुका है. इधर, सूत्रों की माने तो डीपीओ माध्यमिक कार्यालय में अधिकांश गैर शैक्षणिक कार्यों के निष्पादन में शिक्षकों का ही सहयोग लिया जा रहा है. कार्यालय की गोपनीय फाइल और कागजात भी कार्यालय से बाहर अलग जगह ले जाते देखा जा रहा है. शिक्षकों की माने तो शिक्षक के रहनुमाओं के द्वारा ही शिक्षक के कार्यों को पिक एंड चूज कर किया जा रहा है. देखना है कि विभाग गैर शैक्षणिक कार्यों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति पर क्या निर्णय लेता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel