उजियारपुर . भाकपा माले प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को सभी गरीब परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने, भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल आवासीय जमीन व पक्का मकान देने, सीडीपीओ को बर्खास्त करने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, 2 सौ यूनिट फ्री बिजली देने, मनरेगा में करोड़ों रुपये की अनियमितता की जांच कर कार्रवाई करने, सभी लोगों को राशन कार्ड बनाने, एमओ द्वारा डीलरों से चावल और गेहूं के प्रति बोरा पर 20 रुपये वसूली की जांच कर समुचित कार्रवाई करने, जीविका दीदियों एवं स्वयं सहायता समूहों का लोन माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर सीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में नारे लगाते हुए अंचल कार्यालय पहुंचे, जहां गंगा प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में सभा हुई. माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि प्रधानमंत्री के 15 लाख देने व मुख्यमंत्री के दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा पूरा करें अन्यथा भाकपा माले कार्यकर्ता जन संघर्षों को और तेज करेगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर एक धोखा है, इसका बहिष्कार किया जाएगा. सभा को जिला स्थायी समिति सदस्य फूलबाबू सिंह, प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान, शमीम मन्सुरी,फिरोजा बेगम, अर्जुन दास, तननजय प्रकाश, मो फरमान, दिलीप कुमार राय, राहुल राय, राम भरोस राय, शंकर प्रसाद यादव, विजय राम , पप्पू यादव, राम बलि सिंह,जफर अंसारी, फूल परी देवी,राज कुमार पाल ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है