समस्तीपुर . अभाविप द्वारा स्नातकोत्तर ऑनलाइन स्पॉट नामांकन में हुई व्यापक गड़बड़ी के विरोध में बीआरबी कॉलेज के मुख्य द्वार पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला फूंक छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया. वहीं प्रधानाचार्य के माध्यम से कुलपति को मांग पत्र भी सौंपा गया. नेतृत्व नगर सह मंत्री अमृत झा ने किया. इससे पूर्व परिषद कार्यकर्ताओं का जत्था पूरे महाविद्यालय में विरोध-प्रदर्शन कर स्पॉट नामांकन के नाम पर छात्रों का आर्थिक शोषण बंद करने की मांग की. परिषद के प्रांत सह मंत्री अनुपम कुमार झा ने बताया कि ऑनलाइन स्पॉट नामांकन का पोर्टल खोलते ही सभी विषयों में एवं सभी महाविद्यालय में जीरो सीट दिखाया गया. इससे साफ प्रतीत होता है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत से दलालों के माध्यम से सारे सीटों पर मोटी रकम लेकर नामांकन कराया गया है. यह मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करती है कि इस पूरे मामले की जांच कराते हुए दोषियों के ऊपर कार्रवाई की जाये. साथ ही छात्रों के बीच जो असमंजस और ऊहापोह की स्थिति है उस पर विश्वविद्यालय प्रशासन स्थिति स्पष्ट करे. वहीं जिला संयोजक केशव माधव ने कहा कि स्पॉट नामांकन में भी मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाये ताकि मेधावी छात्रों का ही नामांकन हो सके. जिला सह संयोजक शुभम कुमार ने बताया कि अगर छात्रहित में कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. मौके निक्कु आर्या, नगर सह मंत्री अमृत झा, मनीष कुमार, अजय यादव, सुमित कुमार, अनिल कुमार, आयुष कुमार, अनुज कुमार, सुनील कुमार, विक्रम कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

