Samastipur News: उजियारपुर : भाकपा माले का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बीडीओ से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. इनकी मुख्य मांगों में एसएच 55 स्थित अंगारघाट चौक पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने, नल-जल की व्यवस्था के लिए पानी टंकी का निर्माण करने एवं चौक स्थित गोलंबर का निर्माण करने की मांगें शामिल हैं. प्रतिनिधिमंडल में माले नेता महावीर पोद्दार, तनंजय प्रकाश, हरिकांत गिरि, रामसगुण सिंह, अर्जुन दास, मो. शकुर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है