12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: बनजारों को अधिकार दिलाने के लिए प्रदर्शन की घोषणा

हजारों बनजारा समुदाय के लोग भी सामान्य नागरिकों के तरह अपना जीवन जीना चाहते हैं. किन्तु सरकारी और प्रशासनिक व्यवस्था की नजर से अब तक ओझल क्यों है

उजियारपुर . भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड के विरनामा तुला पंचायत के सुपौल वार्ड 2 में करीब 30-35 वर्षों से झुग्गी-झोपड़ी बनाकर गुजर बसर कर रहे बनजारा समुदाय की विस्तारित बैठक देसुआ रेलवे किनारे की गई. सम्बोधित करते हुए माले नेता श्री पोद्दार ने कहा कि कड़ाके की शीत लहर में बेघर और भूख से पीड़ित बनजारा समुदाय के लोगों को बुनियादी सुविधा आजादी के 77 वर्षों बाद भी बिहार की डबल इंजन की सरकार और प्रशासन देने में विफल है. उन्होंने कहा कि हजारों बनजारा समुदाय के लोग भी सामान्य नागरिकों के तरह अपना जीवन जीना चाहते हैं. किन्तु सरकारी और प्रशासनिक व्यवस्था की नजर से अब तक ओझल क्यों है. सभी बनजारा समुदाय को आधार कार्ड, राशन कार्ड बनाने, 5 डीसमिल जमीन और पक्का मकान देने, स्थायी नागरिकता प्रदान करने एवं बच्चों की शिक्षा व्यवस्था देने सहित अन्य मांगों को लेकर 12 जनवरी को जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा की. मौके पर समीम मन्सुरी, रामचन्द्र राय, लक्ष्मी राय, भल्लू बनजारा, मीना बनजारा, जगदीश बनजारा, उर्मिला बनजारा, सुरेश बनजारा, आरती बनजारा, अर्जुन बनजारा, ठक्कन पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel