ePaper

Samastipur News:अनाप-शनाप बिजली बिल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन का निर्णय

25 Jan, 2026 7:22 pm
विज्ञापन
Samastipur News:अनाप-शनाप बिजली बिल के खिलाफ धरना-प्रदर्शन का निर्णय

बिजली विभाग द्वारा जारी किये जा रहे अनाप-शनाप बिलों के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोविंदपुर शाखा आगामी 7 फरवरी को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगा.

विज्ञापन

Samastipur News: रोसड़ा : बिजली विभाग द्वारा जारी किये जा रहे अनाप-शनाप बिलों के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोविंदपुर शाखा आगामी 7 फरवरी को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगा. यह निर्णय रविवार को गोविंदपुर चौक स्थित साहू परिसर में आयोजित सीपीआई चकथात पूरब की अतिआवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. अध्यक्षता निसार अहमद ने की. शुरुआत उपस्थित साथियों द्वारा वार्षिक नवीकरण कराने के साथ हुई. इसके बाद शाखा मंत्री अविनाश कुमार पिंटू ने पार्टी की कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया. जिस पर क्रमवार विचार रखे गये. सीपीआई जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह ‘मुन्ना’ ने कहा कि सीपीआई शोषित-वंचित वर्गों की सामाजिक एवं आर्थिक मुक्ति के संघर्ष में भी सदैव आगे रही है. बैंकों का राष्ट्रीयकरण, प्रिवी पर्स की समाप्ति व बासगीत पर्चा जैसे ऐतिहासिक कानूनों में पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. राम बालक महतो ने कहा कि जिन किसानों के नाम राजस्व रसीद पर खाता-खेसरा दर्ज नहीं है, उनका शीघ्र परिमार्जन कर कृषि विभाग किसान कार्ड बनाये. ऐसा नहीं होने पर पार्टी जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगी. वहीं पूर्व शाखा मंत्री धर्मेंद्र कुमार महतो ने कहा कि नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भेजे जा रहे मनमाने बिजली बिलों से आम जनता त्रस्त हैं. इस गंभीर समस्या के समाधान की मांग को लेकर ही सीपीआई गोविंदपुर शाखा 7 फरवरी को अनुमंडल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेगा. बैठक में शैलेंद्र शर्मा, सुरेश पासवान, रामबाबू शर्मा, गौरव कुमार, नशारुल, जयराम पासवान, पृथ्वी पासवान, बदलू राम, मनोज यादव, रामबाबू राउत, अशोक शाह, शाहिद अंसारी, उमेश शाह, गोरख साह, फूल कुमार, रामा पासवान, राम प्रकाश महतो, रविंद्र महतो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Ankur kumar

लेखक के बारे में

By Ankur kumar

Ankur kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें