Samastipur News:तकनीकी रूप से सक्षम महिला किसान ही टिकाऊ कृषि की आधारशिला

अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय एवं जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में पूसा में जलवायु अनुकूल कृषि हेतु महिला किसानों का कौशल संवर्धन विषय पर संचालित तीन दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ.
Samastipur News: पूसा : जलवायु परिवर्तन के परिदृश्य में कृषि को सुरक्षित, टिकाऊ व लाभकारी बनाने के उद्देश्य से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय एवं जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में पूसा में जलवायु अनुकूल कृषि हेतु महिला किसानों का कौशल संवर्धन विषय पर संचालित तीन दिवसीय प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हुआ. उद्घाटन प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ रत्नेश कुमार झा ने किया. निदेशक डॉ झा ने प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं मौसम संबंधी जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीण महिला किसानों को आधुनिक, वैज्ञानिक व जलवायु स्मार्ट कृषि तकनीकों से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. मौसम वैज्ञानिक सह नोडल अधिकारी डॉ. अब्दुस सत्तार ने कृषि मौसम विज्ञान वेधशाला में ड्राई बल्ब थर्मामीटर, हाइग्रोमीटर, एनेमोमीटर, विंड वेन, ओर्डिनरी रेन गेज, सनशाइन रिकॉर्डर, यूएसयूएस ओपन चैन इवेपोरिमीटर, सॉइल थर्मामीटर से महिला किसानों को अवगत कराया. परियोजना की मुख्य अन्वेषिका डॉ. संगीता देव ने कहा कि इस प्रशिक्षण से महिला किसानों में जलवायु जोखिमों से निपटने की क्षमता विकसित होगी. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. कृषि आधारित लघु उद्यमों की ओर भी अग्रसर होंगी. आयोजन सचिव एवं प्रभारी अधिकारी कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र डॉ. सुधानंद प्रसाद लाल ने प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को जलवायु परिवर्तन के कृषि पर पड़ने वाले प्रभाव, फसल विविधीकरण, सूखा एवं बाढ़ सहनशील कृषि पर जानकारी दी. महिला किसानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाना ही भविष्य की टिकाऊ कृषि की आधारशिला है. 50 से ज्यादा महिलाओं को दिया गया यह प्रशिक्षण उसी दिशा में एक सशक्त कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




