Samastipur News:समस्तीपुर : दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड में रामभद्रपुर स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर एक यात्री जख्मी हो गया. बाद में उसकी मौत हो गई. जानकारी अनुसार ट्रेन 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से रामभद्रपुर स्टेशन के पास गिरकर एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रामभद्रपुर स्टेशन पर मौजूद रेलवे सफाई कर्मी एवं अन्य लोगों के द्वारा पीछे आ रही पैसेंजर ट्रेन 55520 के गार्ड बोगी में उस जख्मी व्यक्ति को बैठाकर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन भेज दिया गया. इसकी सूचना रेल थाना समस्तीपुर को दे दी गई. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे डॉक्टर द्वारा उस व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया. तत्पश्चात रेल थाना समस्तीपुर के पीटीसी अमित कुमार के साथ उक्त व्यक्ति को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. जख्मी व्यक्ति को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुछ लोगों द्वारा देखकर बताया गया कि वह व्यक्ति विक्षिप्त जैसा है. अक्सर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर दिखता रहता है. उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उसने अपना नाम पता कुछ नहीं बताया. पुलिस संरक्षण में सदर अस्पताल समस्तीपुर में वह इलाजरत था. सुबह 9 बजे डॉक्टर द्वारा उक्त व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत होने की पुष्टि की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

