समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर विशनपुर के नजदीक रेलवे फाटक संख्या 37 स्थित समस्तीपुर रोसड़ा रेल लाइन के किनारे शनिवार को एक युवक का शव बरामद हुआ. मृतक की शिनाख्त थानाक्षेत्र के हकीमाबाद वार्ड 04 निवासी स्व जगदेव राय के 40 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार सत्यम के रुप में बताई गयी है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय पुलिस के समक्ष मृतक के परिजनों ने शव देखकर शिनाख्त की.पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम हकीमाबाद वार्ड 04 निवासी सुजीत कुमार सत्यम होली का रंग खेलने घर से पैदल गांव में निकले. वह देर रात जब वापस घर नहीं लौटे पर परिजनों को आशंका हुई. आसपास काफी खोज किया. दूसरे दिन सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे लाइन के किनारे शव देखा. मृतक के परिजनों ने दुर्घटना की आशंका व्यक्त की है. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे सुपुर्द कर दिया है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

