Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के बाजार समिति रोड में युवक ने खुदकुशी कर ली. उसका किराये के मकान में फंदे से लटका हुआ शव मिला है. मृतक की पहचान चकसाहो निवासी गणेश प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ अंशु कुमार (19) के रूप में हुई है. मृतक के छोटे भाई करण कुमार ने बताया कि बड़े भाई बाजार में सुधा काउंटर चलाते थे. जिसके लिए प्राइवेट कंपनियों से 6 लाख रुपए लोन लिया था. इसी पैसे से एक ई-रिक्शा भी खरीदा था. लेकिन समय पर किश्त जमा नहीं कर पा रहे थे. जिसके कारण कंपनी वाले उसे परेशान कर रहे थे. पूरा परिवार मां मुन्नी देवी के साथ दलसिंहसराय में किराये के मकान में रहते थे. पिता विशाखापत्तनम में मजदूरी करते हैं. रविवार की सुबह काफी देर तक जब उसका कमरा नहीं खुला तो खिड़की से देखा था. भाई फंदे से झूल रहा था. इसके बाद हमलोगों ने पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया. अंदर फंदे से लटका हुआ शव बाहर निकाला गया. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम गई थी. इसके अलावा फोरेंसिक की टीम को भी घटना स्थल पर जांच के लिए बुलाया गया है. जांच की जा रही है वहीं मृतक के मोबाइल को जब्त किया गया है. परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है. लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

