Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे ने 22551 दरभंगा जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस और 14628 सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस के समय सारिणी में बदलाव कर दिया है. आगामी 13 दिसंबर से नये समय सारिणी के अनुसार ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. 22551 दरभंगा जालंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस सीतापुर जंक्शन अब 40 मिनट देरी से पहुंचेगी. 16.48 में नयी समय सारणी दी गई है. जबकि बरेली यह ट्रेन 10 मिनट देरी से रात 19:20 में पहुंचेगी. वहीं मुरादाबाद पहुंचने का समय यथावत रखा गया है. जबकि लश्कर यह ट्रेन 10 मिनट बाद 23.13 में पहुंचेगी. इसी तरह सहारनपुर ट्रेन रात में 10 मिनट बाद 12:35 में पहुंचेगी. सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस सहारनपुर पहुंचने का समय सुबह 5:05 रखा गया है. जबकि रुड़की यह ट्रेन 9 मिनट देरी से पहुंचेगी. 5:52 की जगह 6:01 बजे समय रुड़की पहुंचने का रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

