Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान में सोमवार को जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर-16, अंडर-18, अंडर-20 सहित पुरुष एवं महिला वर्ग के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिले भर से आये खिलाड़ियों ने अपने-अपने आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. 2 किलोमीटर बालिका वर्ग में खुशी कुमारी ने प्रथम, रिया कुमारी ने द्वितीय एवं राजनंदनी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. 2 किलोमीटर बालक वर्ग में सुमन कुमार प्रथम, कन्हैया कुमार द्वितीय एवं ईशान आलम तृतीय स्थान पर रहे. 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में एनुअल हप ने प्रथम, सत्यम ने द्वितीय एवं शिवम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 10 किलोमीटर महिला वर्ग में नीतू देवी प्रथम, निशा कुमारी द्वितीय एवं पूजा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. 4 किलोमीटर दौड़ में अंजली कुमारी ने प्रथम, चंडिका कुमारी ने द्वितीय एवं प्रियांशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 6 किलोमीटर बालिका वर्ग में अंशु प्रथम, दीया द्वितीय एवं मासूम कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. वहीं 6 किलोमीटर बालक वर्ग में अमन कुमार प्रथम, अमित कुमार द्वितीय एवं मोहम्मद फैयाज तृतीय स्थान पर रहे. 8 किलोमीटर दौड़ में सूरज कुमार ने प्रथम, सोनू कुमार ने द्वितीय एवं गोलू कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. आयोजन के दौरान जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष राजीव इस्लाम, सचिव रुस्तम अली, आयोजन सचिव सत्यनारायण ठाकुर, डॉ. एन.के. आनंद, मो. शाहिद आलम, वीरेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, आशुतोष कुमार, विकास कुमार, नीतीश कुमार एवं प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया. आयोजक ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में समस्तीपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

