शाहपुर पटोरी : शाहपुर पटोरी व्यवहार न्यायालय परिसर में समारोहपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन कर शनिवार को आपराधिक न्यायालय की स्थापना की गई. विधि विभाग के विधि परामर्शी सह विशेष सचिव वैष्णो शंकर मेहरोत्रा की मौजूदगी एवं प्रभात कुमार चौधरी के संचालन में आयोजित आपराधिक न्यायालय की स्थापना का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार ने किया. संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब शाहपुर पटोरी में ही आपराधिक मामले सुलझाये जायेंगे. यहां के लोगों को अब इस कार्य के लिए समस्तीपुर जाना नहीं पड़ेगा. उन्हें अनुमंडल मुख्यालय में ही न्याय मिल सकेगा. व्यवहार न्यायालय परिसर में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला सत्र न्यायाधीश समीर कुमार, डीएम रौशन कुशवाहा, न्यायाधीश किशोर कुणाल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सदानंद राय, महासचिव राम विनय कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. ज्ञात हो कि यहां के लोगों द्वारा काफी समय से आपराधिक न्यायालय की स्थापना के लिए मांग की जा रही थी. वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर यहां के लोगों में प्रसन्नता देखी गई. आपराधिक न्यायालय की स्थापना के बाद शाहपुर पटोरी, मोहनपुर, मोहिउद्दीननगर एवं हलई थाना क्षेत्र से जुड़े मामलों की सुनवाई अब शाहपुर पटोरी में ही हो सकेगी. मौके पर न्यायाधीश सोनेलाल रजक, अखिलेश प्रताप नारायण, सचिन कुमार, संतोष कुमार साह, सौरभ कुमार चौधरी, आकांक्षा प्रिया, अनुज कुमार, शुभम रानी, संतोष कुमार, सृष्टि मांगलिक, अविनाश चंद्र, प्रभात कुमार, एसडीओ विकास कुमार पांडेय, डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी, थाना अध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह, न्याय कर्मी मनीष कुमार, ओम कुमार, राकेश कुमार, दीपक कुमार सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है