Samastipur News: समस्तीपुर: ओडिसा एसएससी पेपर लीक मामले में ओडिसा क्राइम ब्रांच की टीम ने समस्तीपुर के खानपुर इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपित की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के खानपुर उत्तरी पंचायत निवासी राजमोहन प्रसाद के रुप में बतायी गयी है. शनिवार को ओडिशा क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार आरोपित को पुलिस अभिरक्षा लेकर स्थानीय व्यवहार न्यायालय में प्रस्तुत किया. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपित को ट्रांजिट रिमांड में लेकर ओडिशा के लिए रवाना हो गयी. छापेमारी में ओडिशा क्राइम ब्रांच के एएसपी विकास रंजन बेहुरा और सब इंस्पेक्टर सुशांत पंडा भी शामिल थे. ओडिशा क्राइम ब्रांच के एएसपी विकास रंजन बेहुरा ने बताया कि वर्ष 2023 में ओडिशा एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) ने जेईई परीक्षा आयोजित किया था. उसका प्रश्न पत्र पहले ही लीक हो गया. वर्ष 2023 में 15 जुलाई को इसकी सूचना ओडिशा पुलिस को मिली. इसके बाद ओडिशा पुलिस द्वारा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सीमा क्षेत्र दीधा इलाके में छापेमारी की गयी. इस क्रम में ओडिशा पुलिस ने एसएससी जेईई प्रश्न पत्र के साथ करीब 87 लाेगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इसमें प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के दर्जनों सदस्य और अभ्यर्थी शामिल थे. पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने बाद में प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के कई अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया. इसमें बिहार, आंध्रपदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई शामिल हैं. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित राज प्रसाद भी उसी गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है. लंबे समय से उसकी तलाश जारी थी. ———————————————-
ओडिशा पुलिस की छापेमारी में जब्त हुई थी राजमोहन की कार
ओडिशा क्राइम ब्रांच के एएसपी ने विकास रंजन बेहुरा ने बताया कि वर्ष 2023 में 15 जुलाई को ओडिशा एएएससी प्रश्न पत्र लीक करने की सूचना पर ओडिशा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सीमाक्षेत्र दीधा इलाके में छापेमारी की. जहां प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह के सदस्यों ने अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र देने के लिए एकत्रित किया था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने उक्त स्थल से करीब 87 लोगों को गिरफ्तार किया. इस दौरान एक कार भी जब्त किया गया था. जब्त वाहन समस्तीपुर के खानपुर उत्तरी निवासी राजमोहन प्रसाद की थी. ओडिशा पुलिस लंबे समय से राजमोहन की तलाश में थी. एएसपी ने बताया कि ओडिशा एएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में ओडिशा के बालासोर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज है. ओडिशा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम इसकी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र लीक करने वाले इंटर स्टेट गैंग है, इसमें बिहार,आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के दर्जनों सक्रिय सदस्य है. इसमें मास्टमाइंड सहित अबतक एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य आरोपितों की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपित पूर्व में भी बिहार टीइटी सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र लीक करा चुके हैं.————————————————-विजेंद्र का करीबी है राजमोहन
वर्ष 2023 में 9 अगस्त को समस्तीपुर के विद्यापतिनगर के विजेंद्र गुप्ता और उसके शागिर्द वैशाली जिला के विशाल चौरसिसा और विरेन्द्र पासवान को रिमांड पर लिया था. पूछताछ के बाद सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ओडिशा क्राइम ब्रांच के एएसपी विकास रंजन बेहुरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित राजमोहन प्रसाद विजेंद्र गुप्ता का करीबी रिश्तेदार है. वह स्थानीय स्तर पर गिरोह का संचालन कर रहा था. इस रैकेट में बिहार के कई अन्य लोग भी शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

