Samastipur News: समस्तीपुर : माकपा जिला कमेटी की दो दिवसीय बैठक पार्टी कार्यालय में मनोज प्रसाद सुनील की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्षता राज्य सचिव ललन चौधरी, अवधेश कुमार व विधायक अजय कुमार पर्यवेक्षक थे. इसमें जिला सचिव रामाश्रय महतो ने राजनीतिक एवं सांगठनिक प्रस्ताव रखते हुए विधानसभा चुनाव के संदर्भ में विभूतिपुर और मोहिउद्दीननगर से पार्टी को चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा. संबोधित करते हुए राज्य सचिव श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा आज चोर दरवाजा से चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर वोट चोरी कर बिहार में पुनः सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. लेकिन बिहार की जनता 20 सालों के कुशासन से मुक्ति का मन बना लिया है. केन्द्रीय कमेटी श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के गोद में बैठकर अप्रत्यक्ष रूप से संघ का एजेंडा लागू कर रहे हैं. विधायक श्री कुमार ने कहा कि माकपा बिहार के 11 सीटों पर लड़ने की दावेदारी महागठबंधन में की है. इसमें समस्तीपुर जिला का विभूतिपुर व मोहिउद्दीननगर में पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. महागठबंधन दलों से मजबूती से इस सीट पर वार्ता ही रही है. सर्वसम्मति से जिले के 10 विधानसभा में माकपा के कार्यकर्ता भाजपा गठबंधन को हराने एवं महा गठबंधन को जितने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया. मौके पर रामदयाल भारती, मनोज कुमार गुप्ता, शाह जफर इमाम, नीलम देवी, उपेंद्र राय, सत्यनारायण सिंह, विधानचंद्र, रामसागर पासवान, किशोर कमल, सिया प्रसाद यादव, गंगाधर झा, विश्वनाथ महतो, राजगीर यादव, रघुनाथ राय, रामबाबू पासवान, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, अवधेश मिश्रा, उपेंद्र राय, भोला राय, लाला प्रसाद, रामदेव राय, अरविंद दास, दिनेश पासवान, रामप्रकाश यादव, शांति सिंह, जयजय राम यादव आदि ने अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

