Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर सोमवार को अंचल परिषद का 28 वां अंचल सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता राजेश्वर चौधरी ने की. संचालन अंचल सचिव उपेंद्र प्रसाद ने किया. इससे पूर्व झंडोत्तोलन कर कार्यकर्ताओं ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित की. शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी. सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य सह राज्य किसान सभा के महासचिव रामचन्द्र महतो ने राज्य एवं केंद्र सरकार की विफलताओं पर विस्तार से चर्चा की. वहीं नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए राशन, वासगीत पर्चा, मंहगाई, विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े किये. साथ ही नेताओं ने नोटबंदी से वोटबंदी कर सरकार द्वारा संविधान बदलने की बाते कही. साथ ही किसान, मजदूर, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर खुल कर भड़ास निकाला. सभा को संबोधित करते हुए अंचल सचिव उपेंद्र प्रसाद ने प्रखंड की विधि व्यवस्था एवं आगे की आंदोलन पर चर्चा की. साथ ही दर्जनों ग्रामीण सड़कों की जर्जर स्थिति को सुधारने की मांग की. साथ ही जयकृष्ण दंत ने इप्टा कलाकारों द्वारा कला का प्रदर्शन कर कला के माध्यम से सरकार की विफलता को गिनाया. सभा को जगत प्रसाद, अनिल प्रसाद, योगेंद्र चौधरी, रामाशीष महतो, राजेश्वर चौधरी, मो. राफे, जवाहर राय आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

