Samastipur News:समस्तीपुर: मानसून में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए निगम प्रशासन तैयारियों में जुट गई. मानसून पूर्व शहर में नाला नालियों की उड़ाही, सड़क निर्माण, नाला निर्माण, आउटलेट निर्माण, जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ करने के लिए अभियान चलाकर तेजी से काम किया जा रहा है. इसकी देखरेख के लिए वार्ड स्तर पर निगम के अधिकारी व कर्मियों की डियुटी लगाई है. नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल ने संबंधित पदाधिकारी एवं सफाई ऐजेंसियों को पिछले वर्ष की तरह इन मानसुन अवधि में शहर में जल भराव की समस्या को रोकते हुए पूर्व के मॉडल पर कार्य करते हुए सभी नालों और कल्वर्ट की सफाई कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि मानसून में जलभराव की समस्या न हो इसके कार्य योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है.
रेल प्रशासन के सहयोग से रेलवे क्षेत्र से सटे वार्डों में नाला उड़ाही का होगा काम
शहर में रेलवे क्षेत्र के सटे निगम के वार्डों में निगम प्रशासन और रेल प्रशासन के समन्वय से नाला उड़ाही और कल्वर्ट के साफ सफाई का काम किया जा रहा है . सोने लाल ढाला के पास के कल्वर्ट से रोसड़ा रेल लाइन से पोखर होते हुए वाशिंग पिट से बरौनी रेल लाइन पार कर अटेरन चौक से बहारपुर कल्वर्ट तक रेलवे के द्वारा नाला उड़ाही किया जाएगा. शहर के स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, बंगाली टोला, मालगोदाम रोड, जितवारपुर, बहादुरपुर इलाके का पानी सोनेलाल ढाला के पास कल्वर्ट में मिलता है और यहां से पानी रेलवे क्षेत्र होते हुए बहादुरपुर कल्वर्ट के आगे संत कबीर कालेज होते हुए जमुआरी नदी में प्रवाहित होता है. सोने लाल ढाला के पास रेलवे के स्क्रैप डिपो के अंदर भी नाला है जो आगे रेलवे लोके शेड के नाला से जुड़ता है, इसकी सफाई करा देने से स्क्रैप डिपो के सामने के मोहल्ले व घराें का पानी निकल जाता है. बहादुरपुर कल्वर्ट से आगे संत कबीर कालेज होते हुए जमुआरी नदी तक नाला उड़ाही का काम संचालित किया जा रहा है. गुरुवार को नगर आयुक्त केडी प्रज्जवल ने रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ बहादुपुर वार्ड 36 सहित रेलवे क्षेत्र के असापास वार्डों में नाला उडाही व कल्वर्ट के साफ सफाई का निरीक्षण किया.निगम ने पथ निर्माण विभाग से मांगा शहर में नाला व सड़क निर्माण की सूची
मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर निगम प्रशासन से पथ निर्माण विभाग से भी समन्वय स्थापित किया. निगम प्रशासन ने पथ निर्माण विभाग को शहर में सड़क व नालों के निर्माण की सूची और भविष्य में शहरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण की जानकारी निगम को उपलब्ध बात कही. शहर के वार्ड संख्या 36, 37 और 38 में सड़क निर्माण के दौरान नल जल का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे नल जल प्रभावित है. संबंधित संवेदक को क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की मरम्मति शीध्र कराने की बात कही. इसके अलावे कर्पूरी बस पड़ाव से मोहनपुर नदी तक सडक के दोनों ओर बने नाला कही कहीं अवरुद्ध है, इसका मुसरीघरारी जाने वाली सड़क तक विस्तार किया जाएगा. चूंकी, जमुआरी नदी के आगे मुसरीघरारी जाने वाली सड़क के दोनाें ओर नाला के अभाव में जल भराव की समस्या रहती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है