Samastipur : समस्तीपुर . प्रखंड कांग्रेस कमेटी पूसा की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन महमदा में हुआ. कांग्रेस जिला प्रभारी नरेश भारद्वाज एवं महापौर अनिता राम नगर निगम, विशिष्ट अतिथि कन्हैया कुमार रहे. आगामी चुनाव को लेकर समस्तीपुर जिला का विश्लेषण किया गया. समस्तीपुर जिला जनसंख्या के आधार पर समाजवादी जिला के नाम से जाना जाता है. परन्तु जिले के दो विधान सभा कल्याणपुर एवं विभूतिपुर कांग्रेस प्रकृति जनसंख्या के आधार योग्यता रखता है. वर्ष 2020 के चुनाव के आधार देखा जाय तो जिले में मात्र 1 सीट रोसड़ा सुरक्षित कांग्रेस के खाते में आया था. इसमें अतिरिक्त वोट की आवश्यकता पड़ेगी. दूसरी ओर कल्याणपुर 131 सुरक्षित का वर्ष 2020 चुनावी परिणाम में 33414 अतिरिक्त वोट की आवश्यकता होगी. कल्याणपुर विधान सभा में कांग्रेस प्रकृति के लोग है. इस आंकड़े का विश्लेषण किया जाये तो प्रथम दृष्टया में कांग्रेस का प्रथम योग्यता कल्याणपुर सुरक्षित व दूसरे स्थान पर रोसड़ा सीट बनता है. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि कांग्रेस का सुरक्षित एक सीट बनता है तो कल्याणपुर कांग्रेस के कोटा में आना चाहिए. इस प्रस्ताव की सभी आला अधिकारी से अनुरोध होगा कि सीट निर्णायक मंडल तक पहुंचाने का कष्ट करेंगे. इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति संघ समस्तीपुर जिलाध्यक्ष भुपनेश्वेर राम, एखलाकुर रहमान सिद्दीकी, सुमन कुमार, रितेश चौधरी, शिवराम चौधरी, मुकुंद कुमार, मुकेश चौधरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है