30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

PMShree Scheme:पीएमश्री योजना के तहत बच्चों को तय करना होगा तीन किमी की दूरी

पीएमश्री योजना के तहत पूसा के बालिका उच्च विद्यालय एवं का चयन किया गया है. इसमें आरपीसीयू परिसर में अवस्थित बालिका उच्च विद्यालय में तीन किलोमीटर दूर उमवि देवपार के 6 से 8 कक्षा के बच्चों का संविलय करने से अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

PMShree Scheme:पूसा : पीएमश्री योजना के तहत पूसा के बालिका उच्च विद्यालय एवं का चयन किया गया है. इसमें आरपीसीयू परिसर में अवस्थित बालिका उच्च विद्यालय में तीन किलोमीटर दूर उमवि देवपार के 6 से 8 कक्षा के बच्चों का संविलय करने से अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है. जबकि आरपीसीयू परिसर में ही महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बुनियादी अभ्यासशाला विद्यालय अवस्थित है. जहां इन छात्रों का संविलय नहीं किया गया है. संविलय से संबंधित पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत किया गया है. जिसमें संविलय किये गये विद्यालय में आगामी 1 अप्रैल से बच्चों की पढ़ाई एवं उपस्थिति दर्ज कराना है. ऐसे में अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस संबंध में मुखिया नवीन कुमार राय ने पत्र लिखकर डीइओ एवं बीइओ को अवगत कराया है. पब्लिक पेटिशन में कहा है कि उमवि विद्यालय देवपार के कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का संविलय केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित बालिका उच्च विद्यालय पूसा में कर दिया गया है. यह करीब 3 किलोमीटर दूर है. छोटे-छोटे बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से मुख्य पथ से गुजरकर बालिका उच्च विद्यालय पहुंचेंगे.

मुख्य सड़क पर तेज मोटर वाहनों का परिचालन अत्यधिक

इसके रास्ते में मुख्य सड़क पर तेज मोटर वाहनों का परिचालन अत्यधिक होता है. यह सड़क अति व्यस्त भी रहता है. बच्चों के साथ हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी. इन संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए परिसर में स्थित विद्यालय में ही संविलय करने की मांग डीइओ से की गई है. देवपार मध्य विद्यालय से आने वाले छात्रों में बालक बालिका दोनों ही होंगे जबकि संविलय वाले उच्च विद्यालय बालिका विद्यालय है समझ से बाहर है. आंख मूंद कर कार्यालय से चिट्ठी जारी कर नियम कानून को भी मजाक बना दिया गया है. बीइओ पूनम कुमारी ने बताया कि यह पत्र जिला से निर्गत किया गया है. उन्हें भी इस पत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel