19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

samastipur news:सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में 144 बच्चे हुए शामिल

शहर के एक मात्र आरएसबी इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई.

samastipur news:समस्तीपुर: शहर के एक मात्र आरएसबी इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. कड़ी निगरानी के बीच हुई परीक्षा में 144 बच्चे शामिल हुए. केन्द्राधीक्षक सह एचएम डा. ललित कुमार घोष ने बताया कि 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशन में सिमुलतला आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के तहत कक्षा छठी में नामांकन को लेकर शुक्रवार को प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. प्रवेश द्वार पर बच्चों की तलाशी ली गई. प्रवेश परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार प्रवेश परीक्षा में सभी छोटे-छोटे बच्चे शामिल होंगे, इसे देखते हुए परीक्षा समाप्ति के बाद छात्र-छात्राओं को सावधानीपूर्वक लाइन बनाकर विद्यालय से बाहर निकाला गया. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित बच्चे ही मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा देकर निकल रहे बच्चे काफी प्रसन्न नजर आए. परीक्षा देकर बाहर आई खुशी ने बताया कि उसने सभी सवालों के जबाब दे दिए हैं. सवालों में सुन्दर वन किस लिए विख्यात है, ये पूछा गया था.

– प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित बच्चे ही मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल

इसके अलावे मौसम किस कारण से बदलता है ये भी पूछा गया था. सन्नी ने बताया कि उसने सभी सवालों के जबाब दे दिए. वहीं वेद प्रकाश ने बताया कि पूछा गया था कि पौधे भूमि से जल व खनिज लवण कैसे प्राप्त करते हैं. श्वेत कोयला क्या है. बिहार- बंगाल से कब अलग हुआ. बोर्ड द्वारा पूछे गए प्रश्नों को बेहतर बताया गया. प्रवेश परीक्षा का संचालन एक ही पाली में 1:00 से 3:30 तक किया गया. इधर अभिभावकों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण वे लोग चिन्तित थे कि बच्चे परीक्षा देने कैसे जायेंगे. लेकिन दोपहर बारह बजे के बाद बारिश थम गई और बच्चों को केंद्र तक पहुंचने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel