28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिरौती नहीं देने पर बच्चे की हत्या कर शव को मक्के के खेत में फेंका

मोरवा : निकासपुर पंचायत में बच्चे की हत्या कर उसके शव को मक्का खेत में फेंक दिया. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

मोरवा : निकासपुर पंचायत में बच्चे की हत्या कर उसके शव को मक्का खेत में फेंक दिया. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक की पहचान चंदौली निवासी परविंदर राम के इकलौते पुत्र आर्यन कुमार (6) के रूप में की गयी है. मौके पर जुटी भीड़ शव को उठाने से मना करते हुए डॉग स्कॉयड बुलाने की मांग कर रहे थे. बताया जाता है कि बच्चे के घर के बगल में ही तीन दिन पहले शादी समारोह था. बारात आयी थी. इसी क्रम में बच्चा गायब हो गया. जैसे-जैसे रात बीतने लगी. बच्चे की खोजबीन शुरू हुई. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. अगले दिन इसकी सूचना ताजपुर पुलिस को देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी थी. ताजपुर थानाध्यक्ष सनी कुमार मौसम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने कई बार क्षेत्र का मुआयना किया. उसे ढूंढने के प्रयास किया गया लेकिन उसका सुराग नहीं मिला. मृतक के पिता ने बताया कि शनिवार को उससे 3 लाख रुपये बतौर फिरौती की मांग की गई थी. उसके द्वारा थोड़ा समय मांगा गया था. थोड़ी देर के बाद मक्का खेत में बच्चे का शव होने की सूचना मिली. बताया जाता है कि बच्चे की पहचान को छुपाने के लिए उसके शरीर पर एसिड डाला गया था. जिससे उसका चेहरा और शरीर का कई अंग झुलस गये थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग डॉग स्क्वायड एवं वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. थानाध्यक्ष ने दरभंगा से डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर छानबीन करने की बात बतायी है. मौके पर लालकृष्ण यादव, मुखिया प्रतिनिधि अरुण सक्सेना, आजाद ठाकुर, पंकज राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें